जिओ में कॉल forwarding को Activate और Deactivate करना



जिओ के आने के बाद हम में से अधिकतर लोग जिओ की सिम use करते है लेकिन अधिकाँश जगह जिओ का नेटवर्क न होने की वजह से हमारा नंबर unreachable या switch off बताता है इस समस्या को हल करते हुए जिओ ने कॉल फॉरवार्डिंग की सुविधा दी है जिससे नेटवर्क न होने पर भी हम अपने नंबर की कॉल अपने दूसरे फ़ॉर्वर्डेड नंबर पर सुन सकते है।

*409*<10 digit number> Call Forwarding (in case of Not Reachable)

*405*<10 digit number> Call Forwarding (in case of Busy)

*403*<10 digit number> Call Forwarding (in case of No Answer)

*401*<10 digit number> Forward all incoming Calls

*410 Disable /Turn off Call Forwarding

0 Comments:

जनवरी से शुरू होगा OTP आधारित मोबाइल सिम वेरिफिकेशन

OTP आधारित मोबाइल सिम वेरिफिकेशन जनवरी से शुरू होगा जिससे  यूजर्स को  इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए स्टोर्स जाने की जरुरत नहीं  होगी । ऑपरेटर APP आधारित और IVRS विधियों के माध्यम से लिंकिंग प्रक्रिया को और सरल बनाने की उम्मीद है।
                   
  
      सुप्रीम कोर्ट ने  सिम को आधार से लिंक करने की अंतिम तारीख 31 मार्च, 2018 तक बढ़ा दी गई है।
IT मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार 71.24 करोड़ मोबाइल कनेक्शन को अब तक 12 अंकों के आधार नंबर से लिंक हो चुके हैं. इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी के मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राज्यसभा को जानकारी दी है कि "8 दिसंबर, 2017 तक, 71.24 करोड़ मोबाइल नंबर (नये और रि-वेरिफाइड) और 82 करोड़ बैंक खातों को आधार से जोड़ा गया है।

0 Comments:

शाओमी ने भारत में पेश की सर्विस आर्डर स्टेटस सेवा

शाओमी ने भारत में सर्विस आर्डर स्टेटस सेवा शुरू की है जिससे यूजर अपने फ़ोन का सर्विस स्टेटस घर बैठे-बैठे ही बिना सर्विस सेंटर में कॉल किये जान पाएंगे ।
यूजर को mi.com की साईट पर लॉग इन करना होगा।
फिर यूजर को कांटेक्ट/ऑर्डर/IMEI/Sn Noडालना होगा।
Conform पर क्लिक करते ही एक otp रजिस्टर्ड मोबाइल no पर आयेगा।

OTP डालें और 'सबमिट' पर क्लिक करें. इसके बाद आपको आपके सर्विस ऑर्डर का स्टेटस दिख जायेगा।


0 Comments:

Google Tej Wallet App का उपयोग

Google ने एक बेहतरीन एप्प लांच किया है जिसके द्वारा किसी को UPI के द्वारा आसानी से पैसे भेजे जा सकते हैं और  इसका उपयोग कर आप पैसे भी कमा सकते हैं क्योंकि Tez App अपने यूजर को रिवॉर्ड भी देता है।
1. सबसे पहले गूगल तेज एप्प को दिए गए लिंक से डाउनलोड करे।
               Download Tez App


2. इसके बाद आपको Sign Up करना होगा ठीक उसी तरह जिस तरह आप अन्य पेमेंट एप्प के लिए करते हैं फिर यहाँ पर मुख्य काम आपको अपने बैंक को UPI के द्वारा लिंक करना है आपको बता दें की इसे लिंक करने के लिए आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक से लिंक होना जरुरी है. क्योंकि ये आपके मोबाइल से एक मेसेज भेजकर इसका वेरीफाई करेगा
3. इसके बाद Upi पिन सेट करना है और इसके बाद आप पेमेंट करने के लिए तैयार हैं।
         Tez App रेफरल प्रोग्राम को सपोर्ट करता है आप अपने दोस्तों, परिवारों को Refer करके भी पैसे कमा सकते हैं और जब कोई आपका दोस्त आपके लिंक से इसे डाउनलोड करता है और इसके बाद वो कोई Transaction करता है तो आपको दोनों 51 रूपये इनाम के तौर पर दिया जायेगा ।

0 Comments:

Google Chrome के लिये उपयोगी टिप्स

अगर आप Google Chrome ब्राउज़र का उपयोग केवल सामान्य वेब सर्फिंग के लिये कर रहे हैं,तो यह जानकारी अापके काम की है, गूगल Chrome ब्राउज़र में वेब सर्फिंग के अलावा और भी बहुत खूबियाँ हैं, जो आपके इंटरनेट ब्राउज़र में वेब सर्फिंग को और भी आसान बना देती है आईये जानते हैं कि वह कौन सी tips हैं -

1- एड्रेस बारअधिकतर ब्राउज़र में एड्रेस बार का प्रयोग यूआरएल या साइट का एड्रेस डालने के लिये किया जाता है, लेकिन क्रोम का एड्रेस बार और भी बहुत से काम करता है, यह सीधे गूगल सर्च से जुडा रहता है,जहाँ आप सीधे क्रोम के एड्रेस बार का प्रयोग गूगल सर्च के लिये कर सकते हैं, यहॉ कोई भी की-वर्ड डालकर एन्टर करने से आपको गूगल सर्च के रिजल्ट प्राप्त हो जाते हैं। इसके अलावा अाप गूगल क्रोम ब्राउज़र से बिना जीमेल ओपन किये सीधे-सीधे ईमेल भी कर सकते हैं, इसके लिये आपको एड्रेस बार में टाइप करनाहोगा, mailto:computersanchar@gmail.com
यानि mailto:लिखने के बाद आपको जिस व्यक्ति को ईमेल करना है उसकी ईमेल आईडी टाइप करनी है और एन्टर करना है और बस अाप बिना जीमेल ओपन किये सीधे एड्रेसबार से ही ईमेल कर सकते हैं। इसके अलावा आप क्रोम ब्राउज़र का प्रयोग विंडोज़ मीडिया प्लेयर और पीडीएफ रीडर की तरह भी कर सकते हैं, क्रोम ब्राउज़र में एडोब फ्लैश प्लेयर, एडोब रीडर, जावा, रियल प्लेयर, क्विकटाइम अौर माइक्रोसॉफ्ट सिल्वरलाइट जैसे प्लग-इन्स प्री-इन्स्टाल हैं, क्राेम में कोई भी मीडिया फाइल या पीडीएफ फाइल को माउस की सहायता से ड्रैग कर ले जाने से यह उनको प्ले कर देता है, जैसे विंडोज़ मीडिया प्लेयर इसी प्रकार आपकी पीडीएफ फाइलों को भी यह बेहतरीन सपोर्ट देता है, अाप आसनी से अपनी ई-बुक क्रोम ब्राउज़र की सहायता से पढ सकते हैं।

2- टैबक्रोम ब्राउज़र में टैब की बहुत अच्छी सुविधादी गयी, टैब का प्रयोग कर आप एक ही ब्राउजर मेंकई सारी साइटों को ओपन कर सकते हैं।

3- क्रोम मेन्यूक्रोम ब्राउज़र सबसे दाएं ऊपर तीन क्षैतिज लाइनों पर क्लिक कर क्रोम मेन्यू खोलें, यहॉ आपको ब्राउज़र से सम्बन्धित कई सारे आप्शन मिल जायेगें और उन्हीं के सामने उनकी की-बोर्ड श्ाार्टकट कमाण्ड भी मिल जायेंगी। जिससे अाप अपनी ब्राउजिंग अौर भी तेज गति से कर सकते हैं। यहीं आपको  प्राइवेट ब्राउजिंग का भ्ाी आप्शन दिखाई देगा, अगर आप चाहते हैं कि आपके द्वारा की गयी ब्राउजिंग का कोई पता ना लगा पाये, तो प्राइवेट ब्राउजिंग (Private Browsing) का प्रयोग करें देखें - प्राइवेट ब्राउजिंग कैसे करें

4- गूगल क्रोम का नया अपडेट "YOU"क्रोम ब्राउज़रअभी हाल में एक अपडेट किया गया है अगर आप चाहते हैं, आपके घर, आफिस और फोन के एप्प्स, बुकमार्क्स, एक्सटेंशन, सेटिंग, पासवर्ड और थीम्स हमेशा अापके साथ रहें, आप चाहें जहॉ भी हों, तो यह सर्विस बहुत अच्छी है। बस यहॉ अपने ईमेल आईडी के साथ साइनइन कीजिये और आपके घर, आफिस और फोन के एप्प्स, बुकमार्क्स, एक्सटेंशन, सेटिंग, पासवर्ड और थीम्स सब के सब आपको वहीं मिल जायेगें। तो अगरअापने अभी तक अपना ब्राउज़र  अपडेट नहीं कियाहै तो अभी कीजिये।

5- क्रोम बुकमार्कअगर आपको कोई साइट(Site) अच्छी लगती है और आप उसको अपने बेव ब्राउजर में सेव करना चाहते हैं, तो बुकमार्क(bookmark) से अच्छा विकल्पनहीं हो सकता है, बुकमार्क के माध्यम से आप किसी भी साइट के किसी भी पेज को बुकमार्क(bookmark) कर सकते हैं, गूगल क्राेम में बुकमार्क का अच्छा विकल्प दिया गया है। देखें - किसी साइट को कैसे बनायें अपनी फेवरेट साइट

6- गूगल क्रोम से ईमेल या वेवपेज को पीडीएफ फारमेट में कन्वर्ट करें ईमेल वैसे तो हमारे अॉनलाइन एकाउन्ट पर सेव रहते ही हैं, लेकिन अगर किसी वजह से उन्हें कम्प्यूटर में सेव करना हो कॉपी-पेस्ट का यूजकर वर्ड या नोटपैड जैसी एप्लीकेशन में सेव करना होता है, जिससे उनका मूलरूप समाप्त हो जाता है, लेकिन अगर आप गूगल क्रोम ब्राउजर यूजकर रहे हैं तो अाप बडी अासानी से अपनी ईमेल्स को पीडीएफ फारमेट में सुरक्षित रख सकते हैं। जिससे इन्टरनेट कनैक्शन न  होने पर भी अाप उन्हें पढ सकें।  जानने के लिये पढें-ईमेल को पीडीएफ फारमेट में सेव करें

7- सेव पासवर्ड का पता लगायें - जब आप किसी भी Siteपर अपना E-mail ID डालकर Account बनाते हैं तो आपके Web Browser द्वारा पूछा जाता है कि क्या आप इस पासवर्ड कोसुरक्षित रखना चाहते हैं, या Remember my Password का Option आता है, यदि आप Yes कर देते है, तो Web Browser द्वारा आपका User IDऔर Password सुरक्षित रख लिया जाता हैा लेकिन कभी कभी आप इतनी Sites पर Account बना लेते हैं कि आपको खुद याद नहीं रहता कि किस Site पर आपने क्या Password डाला था, इसका एक तरीका है कि आप अपने Browser में सुरक्षित Password की List देखकर इसका पता कर सकते हैंकिस Site पर आपने क्या Password डाला था।

0 Comments:

Delete facebook Account Permanently

सबसे पहले आप अपने फेसबुक पेज पे लॉगिन करे फिर साईट पर क्लिक करे अब एक पेज खुलेगा
जिसमे Delete My Facebook Account का Option होगा उस पर क्लिक करे ।
                   

क्लिक करते ही एक पेज ओपन होगा जिस में आप अपना पासवर्ड और कैप्चा डालकर OK करे


14 दिन बाद आपका अकाउंट permanently डिलीट हो जायेगा आप चाहे तो 14 दिन से पहले अपने अकाउंट को लॉगिन कर recover भी कर सकते है।

0 Comments:

फेसबुक-ट्वीटर से बुक करें अपना गैस सिलिंडर


एलपीजी यूजर्स घर बैठे गैस के सिलेंडर सोशल मीडिया पर ही बुक कर सकेंगे. हाल ही में इंडियन ऑयल के ऑफिशियल फेसबुक पेज से जानकारी सामने आई, जिसमें कहा गया कि फेसबुक यूजर्स एक बटन के जरिए फेसबुक और ट्विटर पर गैस सिलेंडर बुक कर सकेंगे. यही नहीं फेसबुक पर तीन बुकिंग हिस्ट्री भी देखी जा सकेगी. बता दें कि फिलहाल ये सुविधाआईओसी (इंडियन ऑयल कारपोरेशन)ने ही दी है ।

फेसबुक से बुक करें सिलिंडर-
*.अपना फेसबुक अकाउंट लॉग इन करें.
*.अब सर्च में जाकर आईओसीएल के फेसबुक पेज पर जाएं.
*.उसके नीचे बुक नाउ के ऑप्शन पर क्लिक करें.
*.इसके बाद Continue as के साथ आगे बढ़े.
*.अब आप अपनी एलपीजी आईडी दर्ज करें.
*.इसे Continue कर बुक कर लें


ट्वीट कर बुक करें-
*.फेसबुक की तरह ट्वीटर ओपेन करें.
*.फोटो में दिए गए अक्षरों को देखकर ट्वीट कर बुकिंग करें.


0 Comments:

Copyright © 2013 Tech Sancahar Suchana and Blogger Themes.