फेसबुक-ट्वीटर से बुक करें अपना गैस सिलिंडर - Tech Sancahar Suchana

Latest

Tech News Hindi

Subscribe Us

BANNER 728X90

Sunday, 24 December 2017

फेसबुक-ट्वीटर से बुक करें अपना गैस सिलिंडर


एलपीजी यूजर्स घर बैठे गैस के सिलेंडर सोशल मीडिया पर ही बुक कर सकेंगे. हाल ही में इंडियन ऑयल के ऑफिशियल फेसबुक पेज से जानकारी सामने आई, जिसमें कहा गया कि फेसबुक यूजर्स एक बटन के जरिए फेसबुक और ट्विटर पर गैस सिलेंडर बुक कर सकेंगे. यही नहीं फेसबुक पर तीन बुकिंग हिस्ट्री भी देखी जा सकेगी. बता दें कि फिलहाल ये सुविधाआईओसी (इंडियन ऑयल कारपोरेशन)ने ही दी है ।

फेसबुक से बुक करें सिलिंडर-
*.अपना फेसबुक अकाउंट लॉग इन करें.
*.अब सर्च में जाकर आईओसीएल के फेसबुक पेज पर जाएं.
*.उसके नीचे बुक नाउ के ऑप्शन पर क्लिक करें.
*.इसके बाद Continue as के साथ आगे बढ़े.
*.अब आप अपनी एलपीजी आईडी दर्ज करें.
*.इसे Continue कर बुक कर लें


ट्वीट कर बुक करें-
*.फेसबुक की तरह ट्वीटर ओपेन करें.
*.फोटो में दिए गए अक्षरों को देखकर ट्वीट कर बुकिंग करें.


No comments:

Post a Comment