BSNL सिम को आधार से कैसे लिंक करे , जाने पूरी प्रक्रिया

BSNL ने अपने यूजर्स के आधार का Reverification करना शुरू कर दिया है एक वेब आधारित एप्लिकेशन के माध्यम से, जिसके जरिए यूजर्स आसानी से घर बैठे अपना आधार वेरिफाई करा उसे मोबाइल नंबर से लिंक करा सकते हैं। BSNL दो या तीन चरणों में अपने यूजर को रीवेरीफाई करेगा।
पहला चरण - बीएसएनएल ने अपने पहले चरण के अंतर्गत प्रवासी भारतीय (NRI),वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांगों को इस कैटेगरी में रखा है। वरिष्ठ नागरिक जिनकी उम्र 1 जनवरी 2008 तक 70 साल हो चुकीहै।
Reverification के लिए आपको सबसे पहले BSNLकी आधिकारिक वेबसाइट
http://www.bsnl.co.in/ पर जाना होगा
यहाँ Signup करके अपना account बनाये यहाँ आपसे आपका मोबाइल नंबर, ईमेल आई डी और पासवर्ड डालना होगा आपका account बन जायगा।

Account बन जाने के बाद login करे

    आपको ऊपर एक Reverification का लिंक दिखेगा जहाँ क्लिक कर अपनी जानकारी एंटर करे और OTP डाले आपका वेरिफिकेशन कम्पलीट हो जायेगा।


      इस प्रकिया को पूरा करने के बाद आपकी जानकारी को स्थानीय प्रशासन के पास वेरिफाई करने के लिए भेजा जाएगा। प्रशासन द्वारा आपकी जानकारी को वेरिफाई करने के बाद आपके पास बीएसएनएल एक मैसेज भेजगा जिसमें आपकी जानकारी की रिवेरिफिकेन प्रकिया पूरी होनेकी जानकारी दी जाएगी।

Post a Comment

0 Comments