Google Chrome के लिये उपयोगी टिप्स

अगर आप Google Chrome ब्राउज़र का उपयोग केवल सामान्य वेब सर्फिंग के लिये कर रहे हैं,तो यह जानकारी अापके काम की है, गूगल Chrome ब्राउज़र में वेब सर्फिंग के अलावा और भी बहुत खूबियाँ हैं, जो आपके इंटरनेट ब्राउज़र में वेब सर्फिंग को और भी आसान बना देती है आईये जानते हैं कि वह कौन सी tips हैं -

1- एड्रेस बारअधिकतर ब्राउज़र में एड्रेस बार का प्रयोग यूआरएल या साइट का एड्रेस डालने के लिये किया जाता है, लेकिन क्रोम का एड्रेस बार और भी बहुत से काम करता है, यह सीधे गूगल सर्च से जुडा रहता है,जहाँ आप सीधे क्रोम के एड्रेस बार का प्रयोग गूगल सर्च के लिये कर सकते हैं, यहॉ कोई भी की-वर्ड डालकर एन्टर करने से आपको गूगल सर्च के रिजल्ट प्राप्त हो जाते हैं। इसके अलावा अाप गूगल क्रोम ब्राउज़र से बिना जीमेल ओपन किये सीधे-सीधे ईमेल भी कर सकते हैं, इसके लिये आपको एड्रेस बार में टाइप करनाहोगा, mailto:computersanchar@gmail.com
यानि mailto:लिखने के बाद आपको जिस व्यक्ति को ईमेल करना है उसकी ईमेल आईडी टाइप करनी है और एन्टर करना है और बस अाप बिना जीमेल ओपन किये सीधे एड्रेसबार से ही ईमेल कर सकते हैं। इसके अलावा आप क्रोम ब्राउज़र का प्रयोग विंडोज़ मीडिया प्लेयर और पीडीएफ रीडर की तरह भी कर सकते हैं, क्रोम ब्राउज़र में एडोब फ्लैश प्लेयर, एडोब रीडर, जावा, रियल प्लेयर, क्विकटाइम अौर माइक्रोसॉफ्ट सिल्वरलाइट जैसे प्लग-इन्स प्री-इन्स्टाल हैं, क्राेम में कोई भी मीडिया फाइल या पीडीएफ फाइल को माउस की सहायता से ड्रैग कर ले जाने से यह उनको प्ले कर देता है, जैसे विंडोज़ मीडिया प्लेयर इसी प्रकार आपकी पीडीएफ फाइलों को भी यह बेहतरीन सपोर्ट देता है, अाप आसनी से अपनी ई-बुक क्रोम ब्राउज़र की सहायता से पढ सकते हैं।

2- टैबक्रोम ब्राउज़र में टैब की बहुत अच्छी सुविधादी गयी, टैब का प्रयोग कर आप एक ही ब्राउजर मेंकई सारी साइटों को ओपन कर सकते हैं।

3- क्रोम मेन्यूक्रोम ब्राउज़र सबसे दाएं ऊपर तीन क्षैतिज लाइनों पर क्लिक कर क्रोम मेन्यू खोलें, यहॉ आपको ब्राउज़र से सम्बन्धित कई सारे आप्शन मिल जायेगें और उन्हीं के सामने उनकी की-बोर्ड श्ाार्टकट कमाण्ड भी मिल जायेंगी। जिससे अाप अपनी ब्राउजिंग अौर भी तेज गति से कर सकते हैं। यहीं आपको  प्राइवेट ब्राउजिंग का भ्ाी आप्शन दिखाई देगा, अगर आप चाहते हैं कि आपके द्वारा की गयी ब्राउजिंग का कोई पता ना लगा पाये, तो प्राइवेट ब्राउजिंग (Private Browsing) का प्रयोग करें देखें - प्राइवेट ब्राउजिंग कैसे करें

4- गूगल क्रोम का नया अपडेट "YOU"क्रोम ब्राउज़रअभी हाल में एक अपडेट किया गया है अगर आप चाहते हैं, आपके घर, आफिस और फोन के एप्प्स, बुकमार्क्स, एक्सटेंशन, सेटिंग, पासवर्ड और थीम्स हमेशा अापके साथ रहें, आप चाहें जहॉ भी हों, तो यह सर्विस बहुत अच्छी है। बस यहॉ अपने ईमेल आईडी के साथ साइनइन कीजिये और आपके घर, आफिस और फोन के एप्प्स, बुकमार्क्स, एक्सटेंशन, सेटिंग, पासवर्ड और थीम्स सब के सब आपको वहीं मिल जायेगें। तो अगरअापने अभी तक अपना ब्राउज़र  अपडेट नहीं कियाहै तो अभी कीजिये।

5- क्रोम बुकमार्कअगर आपको कोई साइट(Site) अच्छी लगती है और आप उसको अपने बेव ब्राउजर में सेव करना चाहते हैं, तो बुकमार्क(bookmark) से अच्छा विकल्पनहीं हो सकता है, बुकमार्क के माध्यम से आप किसी भी साइट के किसी भी पेज को बुकमार्क(bookmark) कर सकते हैं, गूगल क्राेम में बुकमार्क का अच्छा विकल्प दिया गया है। देखें - किसी साइट को कैसे बनायें अपनी फेवरेट साइट

6- गूगल क्रोम से ईमेल या वेवपेज को पीडीएफ फारमेट में कन्वर्ट करें ईमेल वैसे तो हमारे अॉनलाइन एकाउन्ट पर सेव रहते ही हैं, लेकिन अगर किसी वजह से उन्हें कम्प्यूटर में सेव करना हो कॉपी-पेस्ट का यूजकर वर्ड या नोटपैड जैसी एप्लीकेशन में सेव करना होता है, जिससे उनका मूलरूप समाप्त हो जाता है, लेकिन अगर आप गूगल क्रोम ब्राउजर यूजकर रहे हैं तो अाप बडी अासानी से अपनी ईमेल्स को पीडीएफ फारमेट में सुरक्षित रख सकते हैं। जिससे इन्टरनेट कनैक्शन न  होने पर भी अाप उन्हें पढ सकें।  जानने के लिये पढें-ईमेल को पीडीएफ फारमेट में सेव करें

7- सेव पासवर्ड का पता लगायें - जब आप किसी भी Siteपर अपना E-mail ID डालकर Account बनाते हैं तो आपके Web Browser द्वारा पूछा जाता है कि क्या आप इस पासवर्ड कोसुरक्षित रखना चाहते हैं, या Remember my Password का Option आता है, यदि आप Yes कर देते है, तो Web Browser द्वारा आपका User IDऔर Password सुरक्षित रख लिया जाता हैा लेकिन कभी कभी आप इतनी Sites पर Account बना लेते हैं कि आपको खुद याद नहीं रहता कि किस Site पर आपने क्या Password डाला था, इसका एक तरीका है कि आप अपने Browser में सुरक्षित Password की List देखकर इसका पता कर सकते हैंकिस Site पर आपने क्या Password डाला था।

Post a Comment

0 Comments