Google Tej Wallet App का उपयोग

Google ने एक बेहतरीन एप्प लांच किया है जिसके द्वारा किसी को UPI के द्वारा आसानी से पैसे भेजे जा सकते हैं और  इसका उपयोग कर आप पैसे भी कमा सकते हैं क्योंकि Tez App अपने यूजर को रिवॉर्ड भी देता है।
1. सबसे पहले गूगल तेज एप्प को दिए गए लिंक से डाउनलोड करे।
               Download Tez App


2. इसके बाद आपको Sign Up करना होगा ठीक उसी तरह जिस तरह आप अन्य पेमेंट एप्प के लिए करते हैं फिर यहाँ पर मुख्य काम आपको अपने बैंक को UPI के द्वारा लिंक करना है आपको बता दें की इसे लिंक करने के लिए आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक से लिंक होना जरुरी है. क्योंकि ये आपके मोबाइल से एक मेसेज भेजकर इसका वेरीफाई करेगा
3. इसके बाद Upi पिन सेट करना है और इसके बाद आप पेमेंट करने के लिए तैयार हैं।
         Tez App रेफरल प्रोग्राम को सपोर्ट करता है आप अपने दोस्तों, परिवारों को Refer करके भी पैसे कमा सकते हैं और जब कोई आपका दोस्त आपके लिंक से इसे डाउनलोड करता है और इसके बाद वो कोई Transaction करता है तो आपको दोनों 51 रूपये इनाम के तौर पर दिया जायेगा ।

Post a Comment

0 Comments