शाओमी ने भारत में पेश की सर्विस आर्डर स्टेटस सेवा

शाओमी ने भारत में सर्विस आर्डर स्टेटस सेवा शुरू की है जिससे यूजर अपने फ़ोन का सर्विस स्टेटस घर बैठे-बैठे ही बिना सर्विस सेंटर में कॉल किये जान पाएंगे ।
यूजर को mi.com की साईट पर लॉग इन करना होगा।
फिर यूजर को कांटेक्ट/ऑर्डर/IMEI/Sn Noडालना होगा।
Conform पर क्लिक करते ही एक otp रजिस्टर्ड मोबाइल no पर आयेगा।

OTP डालें और 'सबमिट' पर क्लिक करें. इसके बाद आपको आपके सर्विस ऑर्डर का स्टेटस दिख जायेगा।


Post a Comment

0 Comments