जनवरी से शुरू होगा OTP आधारित मोबाइल सिम वेरिफिकेशन

OTP आधारित मोबाइल सिम वेरिफिकेशन जनवरी से शुरू होगा जिससे  यूजर्स को  इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए स्टोर्स जाने की जरुरत नहीं  होगी । ऑपरेटर APP आधारित और IVRS विधियों के माध्यम से लिंकिंग प्रक्रिया को और सरल बनाने की उम्मीद है।
                   
  
      सुप्रीम कोर्ट ने  सिम को आधार से लिंक करने की अंतिम तारीख 31 मार्च, 2018 तक बढ़ा दी गई है।
IT मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार 71.24 करोड़ मोबाइल कनेक्शन को अब तक 12 अंकों के आधार नंबर से लिंक हो चुके हैं. इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी के मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राज्यसभा को जानकारी दी है कि "8 दिसंबर, 2017 तक, 71.24 करोड़ मोबाइल नंबर (नये और रि-वेरिफाइड) और 82 करोड़ बैंक खातों को आधार से जोड़ा गया है।

About the author

Admin
Donec non enim in turpis pulvinar facilisis. Ut felis. Praesent dapibus, neque id cursus faucibus. Aenean fermentum, eget tincidunt.

0 Comments:

Copyright © 2013 Tech Sancahar Suchana and Blogger Themes.