Bsnl धमाका ऑफर - Tech Sancahar Suchana

Latest

Tech News Hindi

Subscribe Us

BANNER 728X90

Saturday, 20 January 2018

Bsnl धमाका ऑफर

बीएसएनएल ने अपने कई पोस्टपेड और प्रीपेड प्लान में बदलाव किए। इसके साथ ही बीएसएनएल अब अपने 1099 रुपये के प्लान में यूजर्स को 84 दिनों तक अनलिमिटेड डाटा और कॉलिंग ऑफर कर रहा है।
        हर रोज मिलेगा 3GB हाईस्पीड डेटा बीएसएनएल के इस प्लान में पहले यूजर्स को सिर्फ 30 दिनों तक अनलिमिटेड डाटा और कॉलिंग मिलती थी। लेकिन अब बीएसएनएल ने इस प्लान में बदलाव करते हुए इसकी वैलिडिटी को 84 दिनों तक कर दिया है। बीएसएनएल के नये प्लान के मुताबिक अब यूजर्स को 84 दिनों तक हर रोज 3GB हाईस्पीड इंटरनेटा डेटा और अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉलिंग मिलेगी। 3GB डाटा यूज होने के बाद यूजर्स को 80 kbps की स्पीड से डेटा मिलेगी।

Jio से भी है सस्ता बीएसएनएल के इस प्लान की अगर अन्य टेलीकॉम कंपनियो से चुलना की जाए जैसे- जियो और एयरटेल, तो यह प्लान सभी के प्लान से सस्ता है। बीएसएनएल ऐसी पहली कंपनी है जो इतना ज्यादा डाटा इतने दिन की वैलिडिटी के साथ दे रही है। अगर जियो के 3GB प्रतिदिन डाटा प्लान की बात की जाए तो जियो के 3GB प्लान की कीमत 500 रुपये और उससे ज्यादा का है और वैलिडिटी सिर्फ 28 दिनों की है।

No comments:

Post a Comment