Jio रिपब्लिक डे धमाका , सस्ते और ज्यादा डाटा प्लान के साथ - Tech Sancahar Suchana

Latest

Tech News Hindi

Subscribe Us

BANNER 728X90

Wednesday, 24 January 2018

Jio रिपब्लिक डे धमाका , सस्ते और ज्यादा डाटा प्लान के साथ

Reliance jio ने इस रिपब्लिक डे पर अपने 4G डाटा प्लान को और भी सस्ता कर दिया है।



Plan 98 Rs. -
98 रू के प्लान में आपको पहले सिर्फ 14 दिनों की वैद्यता मिलती थी जो अब गणतंत्र दिवस से बढ़कर 28 दिन कर दी जाएगी। डाटा अब भी आपको 28 दिनों के लिए कुल 2GB ही मिलेगा। तथा लोकल और एसटीडी कॉल फ्री रहेगी।

1.5GB/day वाला प्लान :-
₹149, ₹349, ₹399 और ₹449 वाले प्लान में आपको पहले 1GB/दिन के हिसाब से हाई स्पीड 4G डाटा मिलता था। अब इन प्लान्स में आपको 1GB की जगह 1.5GB/दिन के हिसाब से डाटा मिलेगा। इन प्लान्स में अन्य कोई बदलाव नहीं किए गए हैं।

2GB/दिन वाला प्लान्स:-
₹198, ₹398, ₹448 और ₹498  में आपको सिर्फ 1.5GB/दिन के हिसाब से हाई स्पीड 4G डाटा मिलता था। अब इन प्लान्स के अन्तर्गत 1.5GB की जगह आपको 2GB/दिन के हिसाब से डाटा मिलेगा। इन प्लान्स में अन्य कोई बदलाव नहीं किए गए हैं।


        जियो के सभी प्लान्स में आपको अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स, मुफ्त रोमिंग और फ्री एसएमएस जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इसके अलावा दैनिक डाटा का पूर्णतः उपभोग हो जाने पर आपको 64 केबीपीएस की रफ्तार से अनलिमिटेड इंटरनेट मिलता रहेगा। जियो भारत का सबसे तेज़ी से बढ़ने वाला वायरलेस नेटवर्क बन गया है।

No comments:

Post a Comment