Bsnl धमाका ऑफर


बीएसएनएल (BSNL) ने एक नया प्लान लॉन्च किया है कंपनी का कहना है कि बीएसएनएल का 'मैक्समम' प्लान यूजर्स के लिए काफी किफायती प्लान है. इसमें BSNL के प्रीपेड ग्राहकों को 999 रुपये के रीचार्ज में 365 दिन की वेलिडिटी के साथ 1 GB डाटा प्रतिदिन मिलेगा. इसके अलावा इस प्लान में ग्राहक को 181 दिन तक अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल का फायदा भी मिलगा। 1GB डाटा use करने के बाद स्पीड घटकर 40 केबीपीएस की हो जायेगी।
181 दिन के बाद होगा बदलाव :- बीएसएनएल के इस प्लान में 181 दिन तक अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डाटा और मैसेज के लाभ मिलेगा लेकिन 181 दिन के बाद इसमें कुछ बदलाव होते हैं इसमेंआपको डाटा का लाभ पूरे एक साल तक मिलेगा वहीं यदि वॉयस कॉलिंग की बात करें तो सभी लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल का लाभ (दिल्ली और मुंबई को छोड़कर सभी सर्कल में) मिलेगा. दिल्ली और मुंबई के लिए वॉयस कॉल 60 पैसे प्रति मिनट की दर से चार्ज की जाएगी.

Post a Comment

0 Comments