Slider 1 Slider 2 Slider 3 Slider 4

My Computer को टास्कबार में जोड़े


टास्कबार पर राईट क्लिक कीजिये ,राईट क्लिक करने के बाद एक छोटा सा विंडो खुलेगा उसमे पहले "Toolbar" को और उसके बाद "New Toolbar" को क्लिक कीजिये

अब अगले खुले विंडो में लेफ्ट साइड में कंप्यूटर को सेलेक्ट करें उसके बाद "Local Disk (c)" को क्लिक करें |
और फिर निचे "Select Folder" को क्लिक कर दें

हो गया काम ख़तम आप के कंप्यूटर के टास्कबार में "Local Disk (c)" जुड़ गया |

Reliance Jio Add On Data Offer

रिलायंस जिओ होली के मौके पर अपने कुछ कस्टमर को ऐड ऑन डेटा दे रही है। आपको बस एक न. 1977 पर मिसकॉल देनी है और 10 Gb Add On data आपके अकाउंट में ऐड हो जायेगा तो देर किस बात की आप भी try करे ।
 Proff आप नीचे देख सकते है।



Bsnl धमाका ऑफर


बीएसएनएल (BSNL) ने एक नया प्लान लॉन्च किया है कंपनी का कहना है कि बीएसएनएल का 'मैक्समम' प्लान यूजर्स के लिए काफी किफायती प्लान है. इसमें BSNL के प्रीपेड ग्राहकों को 999 रुपये के रीचार्ज में 365 दिन की वेलिडिटी के साथ 1 GB डाटा प्रतिदिन मिलेगा. इसके अलावा इस प्लान में ग्राहक को 181 दिन तक अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल का फायदा भी मिलगा। 1GB डाटा use करने के बाद स्पीड घटकर 40 केबीपीएस की हो जायेगी।
181 दिन के बाद होगा बदलाव :- बीएसएनएल के इस प्लान में 181 दिन तक अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डाटा और मैसेज के लाभ मिलेगा लेकिन 181 दिन के बाद इसमें कुछ बदलाव होते हैं इसमेंआपको डाटा का लाभ पूरे एक साल तक मिलेगा वहीं यदि वॉयस कॉलिंग की बात करें तो सभी लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल का लाभ (दिल्ली और मुंबई को छोड़कर सभी सर्कल में) मिलेगा. दिल्ली और मुंबई के लिए वॉयस कॉल 60 पैसे प्रति मिनट की दर से चार्ज की जाएगी.

Jio रिपब्लिक डे धमाका , सस्ते और ज्यादा डाटा प्लान के साथ

Reliance jio ने इस रिपब्लिक डे पर अपने 4G डाटा प्लान को और भी सस्ता कर दिया है।



Plan 98 Rs. -
98 रू के प्लान में आपको पहले सिर्फ 14 दिनों की वैद्यता मिलती थी जो अब गणतंत्र दिवस से बढ़कर 28 दिन कर दी जाएगी। डाटा अब भी आपको 28 दिनों के लिए कुल 2GB ही मिलेगा। तथा लोकल और एसटीडी कॉल फ्री रहेगी।

1.5GB/day वाला प्लान :-
₹149, ₹349, ₹399 और ₹449 वाले प्लान में आपको पहले 1GB/दिन के हिसाब से हाई स्पीड 4G डाटा मिलता था। अब इन प्लान्स में आपको 1GB की जगह 1.5GB/दिन के हिसाब से डाटा मिलेगा। इन प्लान्स में अन्य कोई बदलाव नहीं किए गए हैं।

2GB/दिन वाला प्लान्स:-
₹198, ₹398, ₹448 और ₹498  में आपको सिर्फ 1.5GB/दिन के हिसाब से हाई स्पीड 4G डाटा मिलता था। अब इन प्लान्स के अन्तर्गत 1.5GB की जगह आपको 2GB/दिन के हिसाब से डाटा मिलेगा। इन प्लान्स में अन्य कोई बदलाव नहीं किए गए हैं।


        जियो के सभी प्लान्स में आपको अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स, मुफ्त रोमिंग और फ्री एसएमएस जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इसके अलावा दैनिक डाटा का पूर्णतः उपभोग हो जाने पर आपको 64 केबीपीएस की रफ्तार से अनलिमिटेड इंटरनेट मिलता रहेगा। जियो भारत का सबसे तेज़ी से बढ़ने वाला वायरलेस नेटवर्क बन गया है।

Bsnl धमाका ऑफर

बीएसएनएल ने अपने कई पोस्टपेड और प्रीपेड प्लान में बदलाव किए। इसके साथ ही बीएसएनएल अब अपने 1099 रुपये के प्लान में यूजर्स को 84 दिनों तक अनलिमिटेड डाटा और कॉलिंग ऑफर कर रहा है।
        हर रोज मिलेगा 3GB हाईस्पीड डेटा बीएसएनएल के इस प्लान में पहले यूजर्स को सिर्फ 30 दिनों तक अनलिमिटेड डाटा और कॉलिंग मिलती थी। लेकिन अब बीएसएनएल ने इस प्लान में बदलाव करते हुए इसकी वैलिडिटी को 84 दिनों तक कर दिया है। बीएसएनएल के नये प्लान के मुताबिक अब यूजर्स को 84 दिनों तक हर रोज 3GB हाईस्पीड इंटरनेटा डेटा और अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉलिंग मिलेगी। 3GB डाटा यूज होने के बाद यूजर्स को 80 kbps की स्पीड से डेटा मिलेगी।

Jio से भी है सस्ता बीएसएनएल के इस प्लान की अगर अन्य टेलीकॉम कंपनियो से चुलना की जाए जैसे- जियो और एयरटेल, तो यह प्लान सभी के प्लान से सस्ता है। बीएसएनएल ऐसी पहली कंपनी है जो इतना ज्यादा डाटा इतने दिन की वैलिडिटी के साथ दे रही है। अगर जियो के 3GB प्रतिदिन डाटा प्लान की बात की जाए तो जियो के 3GB प्लान की कीमत 500 रुपये और उससे ज्यादा का है और वैलिडिटी सिर्फ 28 दिनों की है।

Aadhar बैंक अकाउंट से लिंक है या नही, चेक करे

आधार को बैंक अकाउंट के साथ 31 मार्च 2018 तक जोड़ना होगा, कई लोगों को संदेह होता है कि उनका बैंक अकाउंट आधार के साथ लिंक हुआ है या नहीं। इसे जानना बेहद आसान है।

Step 1:-
-बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से *99*99*1# डायल करें।
-आधार नंबर इंटर करने को कहा जाएगा। 
-अपना 12 डिजिट का आधार  अगर आपके द्वारा इंटर किया गया नंबर ही है तो आपको येस लिखकर भेजना होगा।
-आपका आधार बैंक से लिंक है या नही आपको दिख जायेगा।
इस तरह से आप घर बैठे अपने बैंक अकाउंट को आधार नंबर के साथ लिंक होने के बारे में जान सकते हैं। अगर आपका आधार नंबर कई बैंकों के साथ लिंक है तो आपको थोड़ी मुसीबत हो सकती है, क्योंकि यहां केवल एक ही बैंक अकाउंट का नाम दिखाया जाता है। जिसे आपने बाद में अपने आधार से लिंक कराया होगा। और service चार्ज भी लगेगा।


Step 2:-
अगर आपको Full Information चाहिए तो
इसके लिए आपको आधार की 
लिंक खोलना होगा। 


अपना आधार न. और कैप्चा लिखें। नंबर लिखने के बाद आपके registered mobile number पर एक OTP भेजा जाएगा। इसे इंटर करने के बाद आपको आपके द्वारा आखिर में किए गए बैंक अकाउंट की जानकारी देगा। सारे बैंक अकाउंट की जानकारी के लिए आपके हर बैंक की वैबसाइट पर विसट करना होगा

Aadhar आपका चेहरा ही बनेगा आपकी पहचान , 1 जुलाई से लांच होगा नया फीचर









1 जुलाई से आपका आधार आपका चेहरा पहचान सकेगा। यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने सोमवार को एक बयान जारी कर यह बात कही है। अथॉरिटी का बयान ऐसे समय में आया है  जब आधार डाटा की सिक्‍योरिटी को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। इससे पहले, UIDAI के पूर्व महानिदेशक आरएस शर्मा ने आधार डाटा को एक्‍सेस करने से जुड़ी अफवाहों को खारिज किया था। 
आथेंटिकेशन के लिए होगी अतिरिक्‍त लेयर :-
UIDAI ने कहा है कि यूआईडीएआई फेशियल रिकगनाइजेशन का परीक्षण कर रहा है। यह सेवा 1 जुलाई, 2018 को लांच की जाएगी। इससे नागरिकों खास कर सीनियर सिटीजंस के लिए आथेंटिकेशन के लिए एक एक्‍स्‍ट्रा लेयर तैयार होगी। इससे सीनियर सिटीजंस को भी राहत मिलेगी जो फिंगर प्रिंट को लेकर दिक्‍कत का सामना कर रहे हैं। 

नया फीचर एक शर्त के साथ होगा :-
UIDAI का नया फीचर एक शर्त के साथ होगा। इसका मतलब है कि फेशियल रिकगानइजेशन की अनुमति एक या इससे अधिक आथेंटिकेशन जैसे फिंगर प्रिंट, पुतली या ओटीपी के साथ दी जाएगी। सिर्फ फेशियल रिकगाइजेशन से आथेंटिकेशन का प्रॉसेस पूरा नहीं होगा। हालांकि इसका यह मतलब नहीं है कि आपको चेहरा पहचानने के फीचर के लिए आपको एक बार और आधार सेंटर जाना होगा। यूआईडीएआई इस फीचर के लिए अपने डाटाबेस का यूज करेगा। 

प्राइवेसी सिक्‍योर करने के लिए वर्चुअल आईडी और बॉयोमेट्रिक लॉक :-
UIDAI ने पहले ही प्राइवेसी सिक्‍योर करने के लिए वर्चुअल आईडी और लिमिटेड केवाईसी के तौर पर एक्‍स्‍ट्रा फायरवाल जोड़ा है। इसके अलावा यूआईडीएआई ने आधार डाटा को सिक्‍योर करने के लिए सुरक्षा की एक और लेयर बॉयोमेट्रिक लॉक जोड़ा है। 

फेस आथेंटिकेशन फीचर क्‍यों :-
मौजूदा समय में यूआईडीएआई बोयोमेट्रिक आथेंटिकेशन के दो मोड फिंगर प्रिंट आथेंटिकेशन और आयरिश आथेंटिकेशन मुहैया कराता है। ज्‍यादातर आधार होल्‍डर फिंगरप्रिंट या आयरिश का यूज कर आथेंटिकेट कर लेते हैं। कुछ आधार होल्‍डर्स को फिंगरप्रिंट आथेंटिकेशन में दिक्‍कत होती है। इसी वजह से यूआईडीएआई ने फेस आथेंटिकेशन फीचर शुरू करने का फैसला किया है। 
Copyright © 2013 Tech Sancahar Suchana and Blogger Themes.